केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) सीबीएसई (CBSE) ने सोमवार को 12वीं कक्षा (12th Class) का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है। इसमें 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं (Students) पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।
सीबीएसई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कक्षा 12वीं के विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। 12वीं के लिए इस साल लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें इस साल का कुल पास छात्रों का प्रतिशत 87.98 फीसदी रहा है। पिछले वर्ष से छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.65 फीसदी की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मच हड़कंप
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 फीसदी बेहतर रहा है।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 इस प्रकार है।
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52
लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12
ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे। (CBSE 12th Result 2024)
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community