सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा दसवीं के लिए अपनी नंबर प्रणाली घोषित कर दी है। इसके अंतर्गत अब छात्रों को 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के जरिए दिये जाएंगे और 80 नंबर पूर्व में लिये गए टेस्ट के अनुसार दिये जाएंगे।
देश में कोरोना महामारी का तांडव चल रहा है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सीबीएसई ने कहा था कि इस परिस्थिति में परीक्षा लेना संभव नहीं है। इसके अलावा परिजनों की भी मांग थी कि इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर बहुत विकराल है इसलिए छात्रों की सुरक्षा को देखत हुए निर्णय लेकर परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए। अंत में बोर्ड ने कक्षा 10वीं परीक्षाएं स्थगित कर दी थी।
अब बोर्ड ने दसवीं के छात्रों का वर्ष न खराब हो इसके लिए गुणवत्ता प्रणाली घोषित की है। जिसमें छात्रों 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के अंतर्गत दिये जाएंगे और 80 नंबर पूर्व में कराए गए टेस्ट के अनुसार दिये जाएंगे।
Join Our WhatsApp Community