रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-एलटीटी-पटना एक्सप्रेस की संरचना में संशोधन करने का निर्णय लिया है। यह संशोधन 25.8.2022 से पटना से और 27.8.2022 से एलटीटी से प्रभावी होगा।
संशोधन के तहत अब यह ट्रेन एक फर्स्ट एसी, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकंड क्लास सहित गार्ड की ब्रेक वैन, एक पेंट्री कार और एक जेनरेटर वैन के साथ चलेगी।
ये भी पढ़ें – लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलेगी डबल डेकर ट्रेन! जानिये, पूरी जानकारी
इस ट्रेन के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेन संख्या 13202 की संशोधित संरचना के लिए बुकिंग दिनांक 29.4.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irct.co.in पर शुरू होगी।
इसके साथ ही पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर फर्स्ट एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर फर्स्ट एसी कोच चलाए जा रहे थे, जिन्हें अब स्थायी तौर पर कर दिया गया है।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12971/12972 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 04.05.2022 से और भावनगर से 01.05.2022 से एक अतिरिक्त फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जायेगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 02.05.2022 से और वेरावल से 03.05.2022 से एक अतिरिक्त फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जायेगा।
फर्स्ट एसी कोच की बुकिंग ट्रेन संख्या 12971 के लिए 4 मई 2022 से, ट्रेन संख्या 12972 के लिए 1 मई 2022 से, ट्रेन संख्या 19217 के लिए 2 मई 2022 से और ट्रेन संख्या 19218 के लिए 3 मई 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community