मध्य रेलवे (Central Railway) के महाप्रबंधक नरेश लालवानी (General Manager Naresh Lalwani) द्वारा शुक्रवार (29 सितंबर) को लाइफलाइन एक्सप्रेस (Lifeline Express) ‘हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’ (Hospital on Wheels) का उद्घाटन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) पर किया गया।
प्रोफेसर डॉ. रोहिणी चौगुले, प्रबंध ट्रस्टी, इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन, गौतम दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, राजेश अरोड़ा, प्रधान मुख्य इंजीनियर, रेनू शर्मा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, मध्य रेलवे, मुंबई मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अखलाक अहमद और मध्य रेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी में भारतीय रेलवे ने 16 जुलाई 1991 को मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से देश के सुदूर कोने से ये गरीबों को मुफ्त चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व का प्रथम लाइफलाइन एक्सप्रेस-हॉस्पिटल ऑन व्हील्स आरंभ किया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित 7 कोच वाली इस ट्रेन में मरीजों के इलाज और यहां तक कि सर्जरी करने के लिए सबसे उन्नत चिकित्सा उपकरण और चिकित्सा पेशेवरों (डॉक्टर) की एक समर्पित टीम तैनात है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: धामी ने ग्रेट ब्रिटेन दौरे को बताया सफल! जानिये, कितने करोड़ का हुआ निवेश प्रस्ताव करार
लाइफलाइन एक्सप्रेस ने भारत के 19 राज्यों की यात्रा की है, जिसमें 138 जिलों के 201 ग्रामीण स्थानों को कवर करते हुए 12.32 लाख रोगियों को चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया है, जिसमें सर्जरी के 1.46 लाख मामले शामिल हैं। इसमें गतिशीलता, दृष्टि, श्रवण क्षमता का उपचार, चेहरे की विकृति का सुधार, मिर्गी का इलाज, दांतों की समस्याएं, कैंसर और कई अन्य उपचार किया गया जो निःशुल्क हैं। महाराष्ट्र में इसने पिछले दो वर्षों में रत्नागिरी, बल्लारशाह और लातूर में परियोजनाएं संचालित की हैं।
लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन अब अपने अगले परियोजना (प्रोजेक्ट) के लिए तुर्की की ओर जाएगी। यह दिनांक 29.9.2023 को 17.15 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान किया और दिनांक 1.10.2023 को 02.00 बजे उत्तर प्रदेश में दीन दयाल उपाध्याय नगर के पास तुर्की स्टेशन (वाया भुसावल, जबलपुर) पहुंचेगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community