Festival Special Train : मध्य रेल दीपावली और छठ पर चलाएगी ‘इतनी’ ट्रेनें

दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार में अभी से ही टिकट के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों लोगों को छठ त्योहार की वजह से टिकट मिलना ज्यादा मुश्किल है।

146

मध्य रेल दीपावली, छठ त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 82 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मध्य रेल के मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

दादर-बलिया त्रिसाप्ताहिक स्पेशल (26 सेवाएं) : 01025 स्पेशल गाड़ी दादर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिनांक 3.10.2022 से 31.10.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार 01026 स्पेशल गाड़ी बलिया से दिनांक 5.10.2022 से 2.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे दादर टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा स्टेशन पर हाॅल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 8 स्लीपर क्लास, तीन एसी-3 टियर, एक एसी-2 टियर, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की सरचना की गई है, जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – गोंदिया में 100 से अधिक छात्र थे एक ट्रक में सवार, दम घुटने के बाद हो गया ऐसा

दादर-गोरखपुर स्पेशल सप्ताह में चार दिन (36 सेवाएं) : 01027 स्पेशल गाड़ी दादर से दिनांक 1.10.2022 से 30.10.2022 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01028 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 3.10.2022 से 1.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे दादर पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 8 स्लीपर क्लास, तीन एसी-3 टियर, एक एसी-2 टियर, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

मुंबई-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं) : 01033 स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.10.2022 और 29.10.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01034 स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.10.2022 और 30.10.2022 को नागपुर से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशन पर हाॅल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में दो एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टीयर, 4 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

मुंबई-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवाएं) : 01031 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 17.10.2022 और 24.10.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01032 स्पेशल गाड़ी दिनांक 19.10.2022 और 26.10.2022 को 12.20 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशन पर हाॅल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में दो एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवाएं) : 02105 स्पेशल गाड़ी दिनांक 19.10.2022 और 26.10.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 02106 स्पेशल गाड़ी दिनांक 21.10.2022 एवं 28.10.2022 को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी और देवरिया सदर स्टेशन पर हाॅल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक प्रथम एसी, एक एसी-2 टियर, दो एसी-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (8 सेवाएं) : 01043 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 20.10.2022 से 30.10.2022 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01044 स्पेशल गाड़ी समस्तीपुर से दिनांक 21.10.2022 से 31.10.2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में दो एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें एक गार्ड की ब्रेक वैन शामिल है। ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.