चमोली के एनटीपीसी की एक सुरंग से 12 कर्मचारियों को निकाल लिया गया है लेकिन दूसरी सुरंग में अभी भी 38 लोगों के फंसे होने की आशंका है। दूसरी सुरंग में आईटीबीपी के जवान 100 मीटर तक ही अंदर पहुंच पाए थे। उसके अंदर पूरा कीचड़ है जिसे मशीनों से निकालने का कार्य तेज गति से चल रहा है।
एक कर्मचारी ने बताया, बाहर लोग चिल्ला रहे थे। हमने भी बाहर जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें महसूस कीं लेकिन हम सुरंग से बाहर निकल पाते उसके पहले ही पानी, कीचड़ की ऐसी लहर आई कि हमारी सुरंग में कीचड़ ही कीचड़ भर गया।
ये भी पढ़ें – … और हिंदू मंदिरों पर बेपर्दा हो गया पाकिस्तान!
Sh Trivendra Singh Rawat, Hon'ble CM Uttarakhand being briefed by Sh Manoj Singh Rawat, ADG Western Command ITBP on the rescue operations carried out at Tapovan tunnel.@tsrawatbjp @PIBHomeAffairs pic.twitter.com/cYoInrsEro
— ITBP (@ITBP_official) February 8, 2021
इसी प्रकार दूसरे कर्मचारी ने बताया कि, हम अपने जीवित रहने की आस छोड़ चुके थे। सुरंग में जिंदगी बचाने की कोशिश में सभी लगे हुए थे। इस बीच हमें एक किरण दिखी हमारे एक साथी के पास मोबाइल था जिसमें नेटवर्क था। उससे हमने कंपनी के प्रबंधक से संपर्क किया गया और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने घंटों की मेहनत करके हमें बाहर निकाला। लाल बहादुर नामक यह कर्मी नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के तपोवन सुरंग में था जब अलकनंदा ग्लेशियर टूटकर गिरा और चंद मिनटों में पानी, कीचड़ के सैलाब ने पूरे पॉवर प्लांट को रौंद दिया। इस घटना के बाद 7 घंटे तक 12 कर्मचारी सुरंग में फंसे रहे।
ये भी पढ़ें – रत्न बताएं देश का समर्थन क्यों किया?
ITBP deploys sniffer dogs at the #TapovanTunnel for rescue operations. Visuals at the entry point of the tunnel.#Uttarakhand#Dhauliganga#Himveers pic.twitter.com/H9I9KITvDN
— ITBP (@ITBP_official) February 8, 2021
नेपाल के रहनेवाले बसंत बताते हैं कि, जिस समय यह घटना हुई हम 300 पुट गहरी सुरंग में थे। सुरंग में फंसे चमोली के धाक गांव के एक मजदूर ने बताया कि सुरंग में कीचड़ भरने के बाद उन्होंने सिर्फ एक ही काम किया सभी लोग सुरंग की ऊपरी हिस्से में चढ़ गए।
इन कर्मचारियों के वहां से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बेस कैंप अस्पताल में ले जाया गया। आईटीबीपी की बटालियन -1 की बेस कैंप जोशीमठ में है।
Join Our WhatsApp Community