Weather Updates: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव, तेज हवाओं के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश में बारिश का असर बढ़ने लगा है। शनिवार को लखनऊ समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

81

मौसम विभाग (Weather Department) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत 48 जनपदों में शनिवार को मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवा (Wind) के साथ बारिश (Rain) की संभावना जताई है। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, सीतापुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, औरैया, गोरखुपर, देवरिया, मऊ, एटा, मैनपुरी, आगरा, इटावा, ललितपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, गाजीपुर, वाराणसी, भदोही, चंदौली, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, महोबा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबेरली, अमेठी, कानपुर नगर, झांसी, आजमगढ़, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें – Maharashtra BJP: चुनावी रणनीति पर आज चर्चा करेगी भाजपा, कोर कमेटी की अहम बैठक

बारिश की संभावना
जबकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 24 जनपदों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और बारिश की संभावना जताई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.