देश में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस स्थिति में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के आइसोलेशन के लिए नए नियम जारी किए हैं।
मंत्रालय के नए नियम के अनुसार कोरोना के हल्के लक्षण होने पर मरीजों को होम आइसोलेशन के तहत छुट्टी दे दी जाएगी।
नए नियम के अनुसार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने पर कम से कम सात दिन और लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आने पर आइसोलेशन समाप्त हो जाएगा और मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी। इसके साथ ही होम आइसोलेशन खत्म होने के बाद दोबारा टेस्ट की भी जरुरत नहीं होगी।
➡️ Centre Issues Revised Guidelines for Home Isolation of Mild and Asymptomatic #COVID19 cases.https://t.co/nEhFf0Iuzt @PMOIndia @mansukhmandviya @ianuragthakur @DrBharatippawar @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB @DDNewslive @airnewsalerts @ICMRDELHI
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 5, 2022
लगातार खतरनाक हो रहा है कोरोना
देश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बीच, ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि नए प्रकार के वेरिएंट के मामले बढ़ने से नई समस्या पैदा हो सकती है। भारत में अब कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी आ गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ेंः कोरोना की चपेट में देशः एक दिन में मिले ‘इतने’ मरीज, ओमिक्रोन भी हुआ बेकाबू
नए मामले 58 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना के 58 हजार 97 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान केवल 15,389 करोड़ मरीज ठीक हुए हैं। परिणामस्वरुप, देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख पार कर गई है।