उत्तर रेलवे बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रूट के तीन स्टेशनों पर डबलिंग के बाद नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 25 जून और 02 जुलाई को और 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 24 जून से 02 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रूट के तीन स्टेशनों पर डबलिंग के बाद नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 25 जून और 02 जुलाई को निरस्त कर दी गई है। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिल्ली से 26 जून एवं 03 जुलाई को निरस्त रहेगी। 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस आसनसोल से 05,12, एवं 19 जुलाई को निरस्त रहेगी। वापसी में 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस गोंडा से 06,13, एवं 20 जुलाई को निरस्त रहेगी। लखनऊ होकर चलने वाली 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 24 जून से 02 जुलाई तक निरस्त कर दी गई है। वापसी में 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 25 जून से 03 जुलाई तक निरस्त कर दी गई है।
ये भी पढ़ें – शिवसैनिकों ने अयोध्या में आदित्य ठाकरे का इस तरह किया स्वागत!
ट्रेनों के नाम
इसके अलावा 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस एलटीटी से 23, 25, 28, 30 जून एवं 02 जुलाई को परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी। वापसी में 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा से 25, 27, 30 जून एवं 02 जुलाई को परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जाएगी।
ट्रेनों की तारीख
इसी तरह से 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस सूरत से 23, 24, 26, 27, 29, 30 जून एवं 01 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते चलायी जाएगी। वापसी में 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
सूरत से 24, 25, 26, 28, 29, जून एवं 01, 02 तथा 03 जुलाई, को परिवर्तित मार्ग बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन के रास्ते चलायी जाएगी।
मऊ से 05, 10, 12, 17, एवं 19 जुलाई को चलने वाली 15025 मऊ-आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। आनंदविहार से 08, 11, 15, एवं 18 जुलाई को चलने वाली 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
Join Our WhatsApp Community