Chhattisgarh: नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर की ग्रामीण की हत्या

नक्सलियों की राव घाट एरिया कमेटी ने युवक की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए घटनास्थल पर बैनर लगाया है। जिसमें लिखा है कि अमर सिंह उइका ने उसके साथियों के बारे में डीआरजी को सूचना दी, जिसकी वजह से दो नक्सली मारे गए।

1116

छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) के कांकेर जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित कोहली बेड़ा इलाके के ग्राम गोमे में नक्सलियों (Naxalites) ने जन अदालत (public court) लगाकर एक ग्रामीण युवक की हत्या (murder) कर दी। मृतक का नाम अमर सिंह उइका बताया जा रहा है।

नक्सलियों ने लगाये बैनर
मंगलवार को नक्सलियों की राव घाट एरिया कमेटी ने युवक की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए घटनास्थल पर बैनर लगाया है। जिसमें लिखा है कि अमर सिंह उइका ने उसके साथियों के बारे में डीआरजी को सूचना दी, जिसकी वजह से दो नक्सली मारे गए। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जा रही है।

सुरक्षा बलों ने नाकाम की थी नक्सलियों की साजिश
उल्लेखनीय है कि कांकेर जिला में सोमवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 3 पाइप बम, 2 कुकर बम बरामद किया है। मामले की पुष्टि कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की है। जवानों को सर्चिंग के दौरान ग्राम उलिया और माड़ पखांजूर के मध्य टेकरी के पास आईईडी मिला। जवानों ने इसे कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया। प्रथम चरण के चुनाव के दौरान इसी जगह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ भी हुई थी।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.