छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने 14 जुलाई सुबह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे को लगेगा एक और झटका, शिंदे गुट की ऐसी है तैयारी
स्पेशल श्रेणी की इस ट्रेन के डिब्बे वातानुकूलित हैं। यह साप्ताहिक ट्रेन 14 जुलाई को अंबिकापुर से रवाना होकर सूरजपुर, बैकुंठपुर, बिजुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, वी लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा, मथुरा होते हुए दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन अगले दिन पहुंचेगी। फिर यह ट्रेन क्रमांक 04044 मंगलवार 19 जुलाई को रात 11 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलकर बुधवार को अंबिकापुर पहुंचेगी।
Join Our WhatsApp Community