मुख्यमंत्री चौहान ने “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक के साथ कश्मीरी पंडितों को ऐसे किया याद

मुख्यमंत्री चौहान ने 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और भोपाल निवासी कश्मीरी विस्थापितों के साथ बेल, रुद्राक्ष और शमी के पौधे लगाए।

108

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 मार्च को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में कश्मीरी पंडितों की स्मृति में पौधा-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निदेशक विवेक अग्निहोत्री तथा भोपाल निवासी कश्मीरी विस्थापितों के साथ बेल, रुद्राक्ष और शमी के पौधे लगाए। 25 मार्च को लगाए गए बेल को शारदा, रुद्राक्ष को शिव और शमी को स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में श्यामा नाम दिया गया।

रखा कला केंद्र की स्थापना का सुझाव 
मुख्यमंत्री चौहान ने पौधा-रोपण के बाद स्मार्ट पार्क में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे कश्मीरी भाई-बहन अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए विवश और मजबूर हुए। इसके बावजुद उन्होंने अपने ज्ञान से विश्व को आलोकित करने का काम किया है, हिम्मत नहीं हारी। मैं उनकी हिम्मत को प्रणाम करता हूँ। कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है। इस संबंध में विवेक अग्निहोत्री ने मध्यप्रदेश में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव रखा है। राज्य सरकार इसके लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। विवेक अग्निहोत्री ने भी मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की।

ये भी पढ़ें – उप्र में योगी राज 2.0ः अब मदरसों में भी गूंजेगा राष्ट्रगान! जानें, क्या है नया फरमान

आयुर्वेद की दृष्टि से अत्यंत गुणकारी 
उल्लेखनीय है कि शमी आयुर्वेद की दृष्टि से अत्यंत गुणकारी माना गया है। साथ ही यज्ञों में शमी वृक्ष की समिधाओं का प्रयोग शुभ माना गया है। बेल पत्र को बिल्व भी कहा जाता है। भगवान शिव को श्रद्धापूर्वक बेल पत्र चढ़ाया जाता है। रुद्राक्ष का पौधा आस्था का प्रतीक माना जाता है। इसके फल की मालाएँ भी धारण की जाती हैं। रुद्राक्ष धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। इसके बीज मुख्य रूप से भारत और नेपाल में आभूषण और माला के रूप में उपयोग किए जाते हैं। रुद्राक्ष हिमालय के प्रदेशों के अतिरिक्त असम, मध्यप्रदेश, उत्तरांचल, अरूणाचल प्रदेश, बंगाल में पर्याप्त मात्र में पाए जाते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत में भी रुद्राक्ष के वृक्ष देखे जा सकते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.