Madhya Pradesh: उद्योगपतियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रोजगार पर रहेगा फोकस

मध्य प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और राज्य में निवेश बढ़ने के साथ हर घर को रोजगार देने का आश्वासन देंगे।

238

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Government) द्वारा राज्य में रोजगार (Employment) बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर बनाई गईं तमाम योजनाओं (Schemes) में आज यानी कि सोमवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) उद्योगपतियों (Industrialists) से मुलाकात करेंगे। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में निवेश बढ़ने के साथ हर घर रोजगार मुहैया कराया जा सके। इसके लिए मुख्यमंत्री यादव प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से लगातार प्रयास भी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 2024 का इन्वेस्टर्स समिट बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होने जा रही है । बता दें कि 1-2 मार्च को होने वाले व्यापार मेले के दौरान इन्वेस्टर्स समिट भी प्रस्तावित गई है। इन्वेस्टर समिट में पर्यटन, कृषि और स्टार्टअप सेक्टर पर विशेष फोकस किया जायेगा। समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्य के साथ स्थानीय निवेशक भी भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: रामलला के दरबार में आज हाजिरी लगाएंगे सीएम योगी, बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा

इस संबंध में विभागीय सूचना अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि इन्वेस्टर समिट के दौरान उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जायेगी, जहाँ औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की व्यापक संभावना है। समिट में गारमेंट, टेक्सटाइल, फूड-प्रोसेसिंग के जरिये रोजगार के अवसर सृजित किये जाने के प्रयास किये जायेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.