Uttar Pradesh: वाराणसी का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन मैदान पर उतरेंगे। पुलिस लाइन से वह वाहनों के काफिले के साथ सर्किट हाउस जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

97

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शनिवार (17 अगस्त) को वाराणसी (Varanasi) आएंगे। दो दिवसीय दौरे पर शहर में आ रहे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस (Circuit House) में विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था (Law & Order) की भी समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक (Review Meeting) के बाद मुख्यमंत्री बाबा कालभैरव, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के अफसर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटे रहे।

प्रशासनिक अफसरों के अनुसार, मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे वाराणसी पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। पुलिस लाइन से वे वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस जाएंगे। यहां कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें – Lucknow Airport: मिनटों में खाली हुआ लखनऊ एयरपोर्ट, कार्गो में रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक

दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करेंगे। वहां डॉक्टरों व ट्रस्ट के लोगों से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि देर शाम मुख्यमंत्री सिगरा स्थित खेल स्टेडियम और रोप-वे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.