UP News: मुख्यमंत्री योगी ने किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ, आज यूपी बनाएगा एक और रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुकरैल नदी तट पर स्थित सौमित्र वन में पौधरोपण कर पौधरोपण जन अभियान-2024 का शुभारंभ किया।

155

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) में अयोध्या मार्ग (Ayodhya Marg) पर कुकरैल नदी (Kukrail River) के तट पर स्थित सौमित्र वन (Soumitra Forest) में पौधारोपण (Plantation) कर वृक्षारोपण जन अभियान-2024 (Tree Plantation Mass Campaign-2024) का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत इस बार “एक पेड़ मां के नाम” लगाने का आह्वान किया गया है। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले जहां अकबरनगर था, जिसे अतिक्रमण करके बनाया गया था, आज वहां भगवान श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी के नाम पर सौमित्र वन की स्थापना की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी समस्या का दुनियाभर में असर, एयरलाइन सेवाएं आज भी धीमी

भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई
सीएम योगी ने कहा कि 50 साल पहले कुकरैल नदी निकलकर गोमती में मिलती थी। 1984 के बाद भूमाफियाओं ने अपने स्वार्थ के लिए इसे भरना शुरू कर दिया, जिससे यह नदी नाले में तब्दील हो गई और बस्तियों के नाले को बहाने का माध्यम बन गई। एक तरफ नदी को मार दिया गया तो दूसरी तरफ गोमती नदी को भी प्रदूषित किया गया।

कुकरैल में नाइट सफारी बनाने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया। सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन की मदद से एलडीए ने 3100 परिवारों को एक-एक मकान देकर पुनर्वासित किया, जिसकी रजिस्ट्री थी। जमीन के कारोबार से जुड़कर लोगों को ठगने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर एलडीए ने इसे खाली कराया और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी।

हर मातृशक्ति के नाम तीन पेड़
सीएम ने कहा कि यूपी की कुल आबादी 25 करोड़ है, हम 36.50 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। ऐसे में आज यूपी में एक दिन के अंदर हर मातृशक्ति के नाम तीन पेड़ लगाए जाने वाले हैं। सुबह से अब तक करीब 12 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। हमें इसके जरिए पौधे लगाने हैं, बचाने हैं और पर्यावरण को संरक्षित करना है। प्रदेश में लगातार चल रहे पौधरोपण अभियान से लगभग हर परिवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का यह गौरव मिलने जा रहा है।

डिप्टी सीएम आज प्रयागराज-कौशाम्बी में करेंगे पौधरोपण
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे। वहां से वह कौशाम्बी जाएंगे और वहां भी पौधारोपण करेंगे। मंझनपुर में जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.