मुख्यमंत्री योगी का जनता दरबार, फरियादियों को दिया यह आश्वासन

गोरखनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार की भोर से ही जनता दरबार में फरियादियों का जमावाड़ा लगने लगा था। सीएम योगी ने शिवावतारी बाबा गोरखनाथ और ब्रह्मलीन गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे जनता दर्शन में पहुंचे।

173

सिद्धार्थनगर में कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के बाद दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की सुबह जनता दरबार लगाया। लगभग 300 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों से कहा कि आप लोग घबराइये मत, आप लोगों के साथ न्याय होगा।

सबकी सुनी समस्याएं
गोरखनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार की भोर से ही जनता दरबार में फरियादियों का जमावाड़ा लगने लगा था। भोर से ही सक्रिय हुए सीएम योगी ने शिवावतारी बाबा गोरखनाथ और ब्रह्मलीन गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे जनता दर्शन में पहुंचे। यहां पहले से कतरबद्ध कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास जाना शुरू किया। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनी।

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर मिलेगा एयरपोर्ट का मजा, अमृत भारत के रूप में विकसित होंगे पूर्वोत्तर रेलवे के ये स्टेशन

सीएम ने बच्चों को दुलारा
इस दौरान देवरिया से जनता दरबार में फरियाद लेकर आई दो महिलाओं की भी समस्या सुनी। इनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घबराइये मत, आपको न्याय मिलेगा। जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंची अधिकांश महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दुलारा और चॉकलेट दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.