उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मंगलवार (2 जनवरी) को मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) पहुंचे और वहां भर्ती दिगंबर अखाड़े (Digambar Akhara) के महंत सुरेश दास (Mahant Suresh Das) से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। मुख्यमंत्री ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों से महंत सुरेश दास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी हालत स्थिर और संतोषजनक है और उन्हें फिलहाल क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट और यूरोलॉजी टीम की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है।
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मुख्यमंत्री का आना जाना लगा रहता है. लेकिन इसी अस्पताल का अभी विडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें चार दिन पहले मर चुके मरीज़ को ICU में रख लाखों वसूला जा रहा था. https://t.co/yYhZLqHpdJ pic.twitter.com/mzv2NiP0RH
— Priya singh (@priyarajputlive) January 2, 2024
यह भी पढ़ें – Tamil Nadu: पीएम मोदी ने किया नए टर्मिनल का उद्घाटन, कहा- तमिलनाडु बन रहा है ‘मेक इन इंडिया’ का ब्रांड एंबेसडर
राम मंदिर आंदोलन में दिगंबर अखाड़े का योगदान
महंत सुरेश दास पिछले एक हफ्ते से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। यहां उनका इलाज चल रहा है। महंत सुरेश दास साकेतवासी महंत रामचन्द्र परमहंस के शिष्य हैं। श्री राम मंदिर आंदोलन में दिगंबर अखाड़े का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
आंदोलन का जन्मस्थान
1990 की कारसेवा के दौरान दिगंबर अखाड़ा आंदोलन का केंद्र था। पुलिस ने दिगंबर अखाड़े से गुजरने वाली सड़क पर राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। आपको बता दें कि महंत सुरेश दास अयोध्या के दिगंबर अखाड़े के महंत हैं। इसे आंदोलन का जन्मस्थान माना जाता है। आचार्य राम चन्द्र परमहंस के बाद उन्हें इस स्थान का महंत बनाया गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community