Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किये दर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ काशी दौरे पर हैं। वह पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी आए हैं।

424

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रोड शो (Road Show) और नामांकन (Nomination) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार (12 मई) को काशी कोतवाल बाबा काल भैरव (Baba Kal Bhairav) और काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के दरबार में हाजिरी लगाई। दोनों मंदिरों में विधिवत दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा से लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और राज्य में सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कालभैरव के दरबार में दर्शन पूजन के दौरान मूर्ति की आरती भी की। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गये। सोमवार 13 मई को मुख्यमंत्री योगी फिर पीएम के रोड शो के लिए वाराणसी आएंगे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: बैरकपुर से INDI गठबंधन पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- बंगाल में चल रहा है वोट जिहाद

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों को परखने शहर आये थे। प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। महमूरगंज स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में बैठक के बाद मुख्यमंत्री गृह मंत्री अमित शाह के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने यहां से ड्रोन लेजर शो देखा। दोनों नेता करीब 56 मिनट तक गंगा घाट पर रहे, फिर भाजपा की बैठक में शामिल होने महमूरगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय चले गये।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.