तिरंगा यात्रा में बच्चों ने लगाए श्रीराम के जयकारे, टीचर्स ने कर दी पिटाई, फिर परिजनों ने लिया ये एक्शन

विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षक का कहना है कि तिरंगा यात्रा में श्रीराम के जयकारे की क्या जरूरत है। हिंदू-मुस्लिम कर रहे हो, आतंकवाद फैला रहे हो। विद्यार्थियों ने बताया कि प्रतिदिन प्रार्थना में राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान के बाद जय मेरियंस बुलवाया जाता है।

279

उज्जैन जिले के नागदा में तिरंगा यात्रा के दौरान श्रीराम के जयकारे लगाने पर छात्रों की डंडों से पिटाई कर दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान तिरंगा यात्रा में बच्चों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। इस पर इन बच्चों को स्कूल की डायरेक्टर मारिया शेखवात व शिक्षक विश्वजीत जायसवाल ने स्कूल में डंडों से पिटाई लगा दी। मंगलवार देर शाम छात्र ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने स्कूल की डायरेक्टर और टीचर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। बच्चों की मेडिकल जांच भी कराई गई।

नागदा थाना प्रभारी निलिन बुधौलिया ने बताया कि मामला मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल का है। पिटाई में बच्चों को चोट आई है। मामले में मारिया शेखवात और विश्वजीत जायसवाल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में धारा 323, 294, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, लगभग 10 बच्चों की पिटाई की सूचना है। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि अनुशासनहीनता करने पर सजा दी गई। डायरेक्टर मारिया शेखवात का कहना है कि कुछ बच्चे अधिक अनुशासनहीनता कर रहे थे। तिरंगा यात्रा में लड़कियों पर कमेंट्स किए थे। बाद में टीचर को धमकाया। बच्चों को भारत माता की जय और वंदे मातरम के लिए कहा गया था। स्कूल में हर जाति-धर्म के बच्चे हैं।

वहीं, विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षक का कहना है कि तिरंगा यात्रा में श्रीराम के जयकारे की क्या जरूरत है। हिंदू-मुस्लिम कर रहे हो, आतंकवाद फैला रहे हो। विद्यार्थियों ने बताया कि प्रतिदिन प्रार्थना में राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान के बाद जय मेरियंस बुलवाया जाता है।

यह भी पढ़ें – गो फर्स्ट एयरलाइन की सभी उड़ानें 18 अगस्त तक कैंसिल, ये है वजह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.