चंडीगढ़ के पंचकूला में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के सेक्टर-16 से सटे बुढ़नपुर पार्क में खेल रहे बच्चों को बम शेल मिला। बच्चों द्वारा सूचित करने पर लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही आसपास के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क को खाली करवाकर जांच शुरू की। पुलिस ने बम शेल के आसपास रेत की बोरियां लगाकर घेर दिया। इसकी सूचना आर्मी को दी गई है। फिलहाल पार्क को खाली करा दिया गया है।
गंदे नाले के पास पहले भी मिल चुका बम शेल
आशंका जताई जा रही है कि बुढनपुर के समीप नाला बहता है तो हो सकता है कि बम उसमें से बहकर आ गया हो। उसके बाद किसी व्यक्ति ने उठाकर पार्क में रख दिया हो। जिस जगह बम पड़ा है, उसके आसपास कई कबाड़ की दुकानें भी हैं। ऐसे में हो सकता है कि कोई कबाड़ी इस बम को कबाड़ में बेचने के लिए उठाकर लाया हो। इससे पहले भी गंदे नाले के समीप बम शेल मिल चुका है। बहरहाल पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- महिला पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के विरुद्ध दंगल
Join Our WhatsApp Community