उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सोमवार (29 जनवरी) को अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे। सीएम योगी दोपहर 12 बजे राम नगरी पहुंचेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) पर रामलला (Ramlala) के दर्शन (Darshan) करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की जायेगी।
आपको बता दें कि हर अयोध्या दौरे की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें राम मंदिर, अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और रामलला के दर्शन को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
हर दिन लाखों से ज्यादा लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं
राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए हर दिन देश-विदेश से लाखों लोग आ रहे हैं। जिससे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अयोध्या का नाम भी पर्यटन में बढ़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से भारतीय रेलवे ने विभिन्न राज्यों से अयोध्या के लिए ट्रेन चलानी शुरू की है, तब से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों से रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं।
कई राज्यों के सीएम समेत कैबिनेट करेंगे रामलला के दर्शन
बता दें कि जहां भी एनडीए की सरकार है, भाजपा ने तय किया है कि वहां के मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या के रामलला के दर्शन करने आएंगे। यह सिलसिला 31 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community