बारिश और घने कोहरे के साथ अब मध्य प्रदेश सर्द हवाओं से कांपने लगा है। प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड वेव चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, छतरपुर और दतिया में कोल्ड-डे रहेगा। भोपाल, इंदौर-जबलपुर में सर्द हवा चलेगी। प्रदेश में फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
ग्लालियर रहा सबसे ठंडा
बारिश का वर्तमान दौर थमने के बाद प्रदेश में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा है। यहां दिन और रात दोनों तापमान में गिरावट आई है। वहीं, बारिश का असर भी है। यहां 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, भोपाल, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में कोहरे का असर रहेगा। भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिंड में कहीं-कहीं कोहरा छाया रहेगा।
ये भी पढ़ें- धनबाद के हाजरा अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत इतने लोगों की मौत
बारिश का दौर जारी
पिछले एक सप्ताह से आधे प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। खासकर भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, भिंड, ग्वालियर, सीहोर, देवास, अशोकनगर, दतिया, हरदा, शिवपुरी, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, बुरहानपुर, गुना, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, रीवा, पन्ना, कटनी, दमोह, सीधी, सतना, जबलपुर, निवाड़ी में बारिश हुई।