मुंबई में गाड़ियों के लिए जारी कलर कोड सिस्टम को बंद कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल विभिन्न तरह के वाहनों के लिए जारी कलर कोड सिस्टम को बंद कर दिया गया है लेकिन वाहनों की चेकिंग जारी रहेगी। पुलिस ने अपनी इस ड्यूटी में लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया है।
पुलिस ने मुंबई में वाहनों के लिए जारी कलर कोड सिस्टम को बंद करने के साथ ही लोगों से अपील की है कि वे सिर्फ आपात स्थिति में और अति जरुरी काम के लिए ही घर से निकलें।
Maharashtra | Mumbai Police discontinues the colour-coded sticker system for vehicles pic.twitter.com/wEIv254vhN
— ANI (@ANI) April 24, 2021
इसलिए फेल हुआ सिस्टम
वाहनों पर कलर कोड स्टीकर लगाए जाने के सिस्टम को बंद करने के पीछे इस सिस्टम को फेल होना बताया जा रहा है। काफी वाहन चालकों द्वारा इसके दुरुपयोग करने के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पुलिस के लिए सभी वाहनों को चेक करना भी संभव नहीं है।
1 मई तक लॉकडाउन
फिलहाल महाराष्ट्र में 22 अप्रैल से 1 मई तक लॉकडाउन लागू है और लोगों को सिर्फ आपात स्थिति में ही घर से निकलने की अपील की गई है। जो लोग बिना उचित कारण से घर से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पुलिस आयुक्त ने दी थी जानकारी
बता दें कि मुंबई पुलिस ने हाल ही में वाहनों के लिए कलर कोड सिस्टम जारी किया था। इस बारे में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बताया था कि कलर कोड स्टिकर लाल, हरे और पीले रंग के होंगे। ये स्टीकर पुलिस थानों द्वारा निःशुल्क जारी किए गए थे।
Moving out for essentials? Know your stickers-
Red-For medical services vehicles
Green-For eatables/food transport vehicles
Yellow-For vehicles of essential workers
W.e.f. 8pm on 18 Apr-7am on 1 May#EssentialStickers pic.twitter.com/Mr6eoSMxwx
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 17, 2021
तीन रंग के थे स्टीकर
लाल स्टिकर डाक्टरों, नर्सो, स्वास्थ्य पेशेवरों, चिकित्सा आपूर्ति, एंबुलेंस आदि के लिए जारी किए गए थे। हरे रंग के स्टिकर सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों के वाहनों के लिए और पीले रंग के स्टीकर लोगों की आवाजाही के लिए जारी किए गए थे। लेकिन फिलहाल मुंबई पुलिस ने यह सिस्टम बंद करने का निर्णय लिया है।