कोंकण रेलवे के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का मुश्किल लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने 30 मार्च को कहा कि देश के सतत विकास की दिशा में यह उल्लेखनीय सफलता है।
कोंकण रेलवे के मिशन
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- ‘कोंकण रेलवे के ‘मिशन 100 प्रतिशत विद्युतीकरण’ का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी सदस्यों को बधाई।’ उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय सफलता है। देश के सतत विकास की दिशा में नए मानक स्थापित करने के लिए पूरी कोंकण रेलवे की टीम को बधाई।’
PM Narendra Modi Hails Konkan Railway For Completing 100% Electrificationhttps://t.co/BVUQ4Px20j@narendramodi @PMOIndia @KonkanRailway #KonkanRailway
— LatestLY (@latestly) March 30, 2022
विद्युतीकरण के कार्य
उल्लेखनीय है कि कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन ने एक दिन पहले कहा था कि उसने महाराष्ट्र के रोहा और कर्नाटक के ठोकुर के बीच पूरे 741 किलोमीटर के रूट पर विद्युतीकरण के कार्य को पूरा कर लिया है। यह कार्य नवंबर 2015 में शुरू किया गया था। इसकी कुल लागत 1,287 करोड़ रुपये थी।