Consecration of Shri Ram Temple: निमंत्रण पाकर भावुक हुए अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर लिखी उम्मीद की पोस्ट

श्री राम लल्ला का अयोध्या लौटना यह विश्वास जगाता है कि, जिस किसी की भी अपनी एक अवधपुरी कहीं छूट गई है, तो वो एक रोज़ मिल ज़रूर जाएगी।

238

Consecration of Shri Ram Temple: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को सनातन धर्मावलंबियों की पिछले 500 सालों की लड़ाई की जीत साकार होने वाली है। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) में प्राण-प्रतिष्ठा का शानदार आयोजन होने जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त 16 जनवरी से ही विविध अनुष्ठान शुरु हो गये हैं। प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव में देश के सभी क्षेत्रों के प्रमुख लोगों को निमंत्रित (invited) किया गया है।

प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बनना सौभाग्य की बात
हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) को भी श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है। इस आमंत्रण को अपना सौभाग्य बताते हुए अनुपम खेर  ने आज सोशल मीडिया पर एक काफी भावुक पोस्ट (emotional post) शेयर की है, जिसमें उन्होंने विस्थापन के दर्द के बीच एक उम्मीद के पूरी होने का जिक्र किया है।

दादाजी का करूंगा प्रतिनिधित्व
अनुपम खेर ने लिखा है, ” मैं 22 जनवरी को अयोध्या अपने पूर्वजों और ख़ासकर अपने दादा जी पंडित अमरनाथ जी का प्रतिनिधित्व करूँगा! ये सब राम मंदिर की स्थापना का सपना देखते थे! मेरे सभी कश्मीरी हिंदू भाई बहन आत्मिक रूप से मेरे साथ होंगे!

हर एक को मिलेगी अपनी अवधपुरी
अनुपम खेर ने 500 सालों बाद अयोध्या में पभु श्रीराम की जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर बनने के इतिहास को कश्मीर से विस्थापित हिन्दुओं से जोड़ते हुए उनकी पीड़ा को लेकर एक आशा की भावना व्यक्त करते हुए लिखा, ”श्री राम लल्ला का अयोध्या लौटना यह विश्वास जगाता है कि, जिस किसी की भी अपनी एक अवधपुरी कहीं छूट गई है, तो वो एक रोज़ मिल ज़रूर जाएगी। यह श्री राम का ही आशीर्वाद है कि मुझे इस ऐतिहासिक समारोह में सम्मिलित होने का, और आपसे यह खुशी बांटने का अवसर मिला है। मैं आप सब के लिये भी प्रार्थना करूँगा!

 यह भी पढ़ें – T-20 series: भारत ने बेहद रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को हराया, हिटमैन की सुपरहिट पारी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.