देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के आंकड़ों में उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 46 हजार 184 नए मामले आने से चिंता बढ़ गई है। यह आंकड़ा पिछले दिन की अपेक्षा 22.7 प्रतिशत अधिक है।
पिछले करीब डेढ़ महीने से केरल ने अपने साथ ही केंद्र की भी चिंता बढ़ा रखी है। यहां अकेले देश के करीब 75 प्रतिशत मामले आ रहे हैं।
कोरोना की स्थिति
फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं, जबकि ठीक होने वाले लोगों का दर 97.63 प्रतिशत है। चिंता की बात यह भी है कि एक्टिव केस एक बार फिर एक प्रतिशत से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 159 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गया है। हालांकि दैनिक संक्रमण की दर लगातार 31 दिनों में 3 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। अब तक कोरोना के कुल 60.38 लोगों को टीके लगाए गए हैं।
#𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃𝟏𝟗 𝐕𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄
➡️ More than 58.76 Cr vaccine doses provided to States/UTs.
➡️ More than 3.77 Cr doses still available with States/UTs to be administered and 1.03 Cr doses in Pipeline.https://t.co/Db7DtRO2Eh pic.twitter.com/7pJ7QQOzYg
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 26, 2021
ये भी पढ़ेंः फिर बढ़ी चिंता! केरल में कोरोना विस्फोट
केरल में कोहराम जारी
केरल में कोरोना बड़ी चुनौती बना हुआ है। 2 अगस्त को भी यहां कुल 31 हजार 455 नए मामले आए हैंष जबकि 215 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 12 प्रतिश से ज्यादा हो गया है।