मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नए शीर्ष पर पहुंच गया है। इसे लेकर प्रशासन चौकन्ना है, लोगों से कोविड-19 नियमावली का कड़ाई से पालन करने कका आह्वान किया जा रहा है, लेकिन यदि आंकड़े इसी प्रकार पर नए उच्चांक छूते रहे तो कड़े प्रतिबंध अपरिहार्य रूप से लगाने पडेंगे।
बुधवार को जो कोरोना आंकड़ा का आंकड़ा 2,510 पर था, वह गुरुवार को बढ़कर 3,671 पर पहुंच गया है। वैसे कोरोना के आंकड़ों में पिछले बारह दिनों से बढ़ोतरी हो रही है, परंतु पिछले चार दिनों में यह बढ़ोतरी 100-150 प्रतिशत के लगभग पहुंच गई है। गुरुवार को जो राहत की बात रही, वह ये है कि इस दिन किसी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई।
ये भी पढ़ें – सपा के दिखावे की कार्रवाई? पीएम की रैली के दौरान रचा था हिंसा का षड्यंत्र
परीक्षण के अनुपात में बढ़ रहे संक्रमित
मंगलवार को 32,369 लोगों का परीक्षण किया हया था, जिसमें से 1,377 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी प्रकार बुधवार को 51,843 परीक्षण किये गए थे, जिसमें से 2,510 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी प्रकार गुरुवार को 46,336 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 3,671 कोरोना संक्रमित पाए गए।