पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 7,171 नए कोरोना मरीज (Corona Patients) सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब सक्रिय मरीजों (Active Patients) की संख्या बढ़कर 51,314 हो गई है। इस दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 9,669 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 4,43,56,693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.70 फीसदी है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,875 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,94,134 लोगों की जांच की गई। अबतक कुल 92.64 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
COVID-19 | India records 7,171 new cases in 24 hours; Active caseload at 51,314
— ANI (@ANI) April 29, 2023
लगातार कम हो रहे मामले
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 28 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में 7,533 नए मामले सामने आए थे। 27 अप्रैल को यह आंकड़ा 9,335 था।
रिकवरी रेट 98.70 फीसदी
मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,56,693 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत बनी हुई है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 220.66 करोड़ कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है।