अब दिल्लीवालों के प्रवेश पर पहरा!

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,95,806 तक पहुंच गया है। लेकिन सुखद ये है कि इसमें से 93,69 प्रतिशत यानी 85,21,617 संक्रमित ठीक हो गए हैं।

157

दिल्ली में कोरोना संक्रमण में बढोतरी ने चिंता उत्पन्न कर दी है। यहां से संक्रमित अन्य राज्यों में न जाएं इसके लिए अब कुछ राज्यों ने दिल्लीवालों के प्रवेश पर कोविड-19 परीक्षण का पहरा लगा दिया है। इसके अलावा कुछ राज्य दिल्ली से रेल सेवा, विमान और सड़क मार्ग से आनेवालों पर ‘नो एंट्री’ लगाने पर भी विचार कर रहे हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,95,806 तक पहुंच गया है। लेकिन सुखद ये है कि इसमें से 93,69 प्रतिशत यानी 85,21,617 संक्रमित ठीक हो गए हैं।

दिल्ली का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन लगभग 5 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या सवा 5 लाख से ऊपर पहुंच गई है। इस बीच केंद्र सरकार की सहायता से कई कदण उठाए हैं।

  • आरटी-पीसीआर टेस्ट रैपिड टेस्ट की तुलना में बढ़े
  • डीआरडीओ अस्पताल में 250 नए वेंटिलेटर्स उपलब्ध कराए गए
  • 207 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की होगी भर्ती
  • घर-घर आरटी-पीसीआर सर्वे को बढ़ाया गया

यूपी में प्रवेश बगैर जांच नहीं

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली से आनेवालों को प्रवेश के समय कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि शादी और अन्य समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर भी चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि यूपी सरकार शादी और अन्य भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कमी ला सकती है। फिलहाल 200 लोगों को शादियों में शामिल होने की इजाजत है। लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार संख्या को कम कर 100 पर ला सकती है।

महाराष्ट्र भी आगमन पर लगा सकता है रोक

महाराष्ट्र सरकार दिल्ली की परिस्थिति का संज्ञान लेते हुए कड़ा निर्णय ले सकती है। राष्ट्रीय राजधानी से आनेवाली ट्रेन, हवाई जहाज और गाड़ियों पर नियंत्रण लगायाजा सकता है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.