कोविड-19 को लेकर मुंबई में चिंताजनक परिस्थिति सामने आ रही है। बुधवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 15,166 पर पहुंच गया है। इसके यह मंगलवार की अपेक्षा साढ़े पांच हजार से अधिक था। इस परिस्थिति के अनुरूप राज्य सरकार निर्बंधों की ओर ओर बढ़ रही है। बुधवार को विश्वविद्यालयों को सरकार ने बंद करने के निर्णय लिया है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 नियंत्रण के लिए लगे विशेषज्ञों की मानें तो जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में कोरोना के संक्रमित सबसे अधिक होंगे। जबकि फरवरी के दूसरे सप्ताह से इसका संक्रमण कुछ कम हो सकता है। परंतु, वर्तमान परिस्थिति चिंताजनक है।
ये भी पढ़ें – कोरोना बढ़ रहा है, महाराष्ट्र के कॉलेज छात्रों के लिए ये है अत्यावश्यक सूचना
#CoronavirusUpdates
5th January, 6:00pmPositive Pts. (24 hrs) – 15166
Discharged Pts. (24 hrs) – 714Total Recovered Pts. – 7,52,726
Overall Recovery Rate – 90%
Total Active Pts. – 61923
Doubling Rate – 89 Days
Growth Rate (29 Dec – 4Jan)- 0.78%#NaToCorona— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) January 5, 2022
नया साल, कोरोना बना काल
वर्ष 2022 के आगमन के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना ने भी तीव्र गति धारण कर लिया है।
- 1 जनवरी को 9,170
- 2 जनवरी को 11,877
- 3 जनवरी को 12,160
- 4 जनवरी को 18,466
उपरोक्त आंकड़ों में अधिकांश संक्रमित इस काल में मुंबई में पाए जा रहे हैं। पिछले चार दिनों में महाराष्ट्र में पाए गए कुल संक्रमितों की संख्या 51,673 रही है, जबकि 33,352 संक्रमित मुंबई से ही रहे हैं। जिसे देखते हुए अब संभावना है कि राज्य सरकार कड़े प्रतिबंध ला सकती है।