मुंबई में कंट्रोल में कोरोना, 24 घंटे में मिले मात्र ‘इतने’ मरीज

मुंबई मनपा ने प्रशासन अपनी नीतियों और उपाय योजनाओं के चलते कोविड की तीन लहरों को सफलतापूर्वक कंट्रोल किया है।

152

मुंबई में कोरोना कंट्रोल में आता जा रहा है। महानगर के 150 निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए ढाई हजार बेड आरक्षित हैं। हालांकि इनमें से सिर्फ पांच बेड पर मरीजों का इलाज शुरू है। जुलाई में करीब 10 हजार सक्रिय मरीज घटे हैं, जो की मुंबई के लिए संतोषजनक स्थिति है।

मुंबई महानगरपालिका प्रशासन ने अपनी नीतियों और उपाय योजनाओं के चलते कोविड की तीन लहरों को सफलतापूर्वक कंट्रोल किया है। अप्रैल में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 30 पर आ गई थी। लेकिन मई में अचानक रोजाना मिल रहे नए मरीजों की संख्या सीधे 2500 पहुंचने से मुंबई के लिए फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। मनपा ने फिर से 150 निजी अस्पतालों को अपने 80 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। इस पृष्ठभूमि में निजी अस्पतालों ने भी ढाई हजार बेड तैनात किए थे।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर लगाया ‘तिरंगा’ ध्वज, देशवासियों से की ये अपील

निजी अस्पताल के समन्वयक डाॅ. गौतम भंसाली के अनुसार निजी अस्पतालों में केवल चार से पांच मरीज भर्ती हैं। इस समय महानगर में कोरोना रोगियों की संख्या बहुत कम है। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी न के बराबर है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.