पानीपत में दर्दनाक हादसा, जिंदा जल गया पूरा परिवार

हरियाणा के पानीपत के गांव बिचपड़ी की गली नंबर चार में गुरुवार की सुबह एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे घर में आग लग गई। इस हादसे में पूरे परिवार की जलकर मौत हो गई।

143

हरियाणा के पानीपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां, सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दंपति सहित उनकी दो बेटी और दो बेटे शामिल हैं। यह दर्दनाक हादसा गांव बिचपड़ी की गली नंबर चार में गुरुवार की सुबह सात बजे हुआ।

‘इन’ लोगों की हो गई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत के एक गांव में सुबह एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे घर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि घर वालों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। इस हादसे में पूरे परिवार की जलकर मौत हो गई। मरने वालों में अब्दुल (42), अफरोज (40), रेशमा (20), इशरत (17), अब्दुल (12), अकफान (10) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार करते समय धर्म याद नहीं आया? मुश्रीफ पर नितेश राणे ने कसा तंज

पश्चिम बंगाल का रहने वाला था परिवार
हादसे का शिकार हुआ यह परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है। यहां, यह परिवार एक किराये के मकान में रह रहा था। घटना की सूचना मिलने ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.