दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने उपहार सिनेमा को खोलने की इजाजत दे दी है। डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज संजय गर्ग ने कहा कि इस मामले का ट्रायल पूरा हो चुका है और ऐसे में उपहार सिनेमा को सील कर रखने से कुछ हासिल नहीं होगा।
अंसल थियेटर्स एंड क्लबोटेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने दायर याचिका में उपहार सिनेमा को खोलने की इजाजत मांगी थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील मैथी एम पैकाडे ने कहा कि उपहार हादसा मामले से जुड़े सभी दीवानी और आपराधिक केसों की कार्यवाही करीब-करीब खत्म हो चुकी है, इसलिए उपहार सिनेमा को खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए।
सुनवाई के दौरान एसोसिएशन ऑफ विक्टिम्स ऑफ उपहार ट्रैजेडी की ओर से नीलम कृष्णमूर्ति ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता कंपनी ने कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से ऋण ले रखा है। ऐसे में अगर उपहार सिनेमा को खोलने की इजाजत दी गई, तो उसे दूसरे को बेचा जा सकता है और इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारों का उल्लंघन होगा।
दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा में 13 जून, 1997 को ‘बार्डर’ फिल्म दिखाए जाने के दौरान आग लगने के बाद दम घुटने से 59 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद मची भगदड़ में सौ से अधिक लोग घायल भी हो गए थे।
यह भी पढ़ें – विदेशी नागरिकों के लिए शुरु हुई वीजा की नई श्रेणी ‘आयुष वीजा’
Join Our WhatsApp Community