दिपावली की भीड़भाड़ और बारिश की लुकाछिपी में ज्वर के रोगियों में बढ़ोत्तरी हुई है। इस बीच विशेषज्ञों ने बताया कि, राज्य में कोविड-19 के तीन नए वैरियेंट पाए गए हैं। जिसमें एक्सबीबी, बीए 2.3.30 और बीक्यू 1 हैं, जो मात्र महाराष्ट्र में ही पाए गए हैं। इस वैरियेंट से मुंबई, रायगढ़ और ठाणे में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि, मौसम के बदलते तेवर में यह तेजी से बढ़ सकता।
अचानक 17 प्रतिशत बढ़े संक्रमित
सोमवार सायंकाल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना दी गई कि, पिछले एक सप्ताह में 17.7 प्रतिशत संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इस पर नियंत्रण के लिए डॉक्टरों ने कोविड-19 रोधी नियमों के पालन की सलाह दी है।
सर्दी ज्वर होने पर डॉक्टरी परामर्श लें
- सार्वजनिक स्थानों या भीड़ में रहते समय कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करें
- कोविड-19 टीका अवश्य लगवाएं
- कोमॉर्बिड या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का विशेष ध्यान देना होगा, ऐसे लोग सार्वजनिक स्थानों में जाना टालें