कोरोना संक्रमण की गति फिर बढ़ने लगी है। देश में पिछले 24 घंटों के बीच सामने आए कोविड-19 संक्रमण के मामले 46,759 तक पहुंच गए हैं। वहीं केरल में स्थिति अधिक गंभीर है। इस परिस्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल और महाराष्ट्र को कुछ सुचनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें – सिंधुदुर्ग में ‘नारायण-नारायण’… फिर लटकी कार्रवाई की तलवार, तो होगी छह महीने की जेल
केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से संबंधित आंकड़े इस प्रकार रहे
- संक्रमण के नए मामले – 46,759
- उपचार के बाद ठीक हुए मरीज – 31,374
- 24 घंटे में हुई मौत – 509
- देश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या – 3,26,49,947
- अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या – 3,18,52,802
- एक्टिव मामलों की संख्या – 3,59,775
- कोरोना से मृत लोगों की संख्या – 4,37,370
ये है पिछले 24 घंटे में राहत की खबर
- 24 घंटे में टीकाकरण – 1,03,35,290
- कुल टीकाकरण – 62,29,89,134
- कोविड-19 मरीजों के ठीक होने का दर 97.56 प्रतिशत
पांच राज्य बढ़ा रहे चिंता
- कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के पीछे पांच राज्यों के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे
- देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या का 89.42 प्रतिशत संक्रमित इन राज्यों से आ रहा
- केरल से हैं कुल संक्रमितों में से 70.15 प्रतिशत संक्रमित
यह पांच बढ़ा रहे परेशानी
- केरल – 32,801
- महाराष्ट्र – 4,654
- तमिलनाडु – 1,542
- आंध्र प्रदेश – 1,515
- कर्नाटक – 1,301