Mathura Krishna Birthplace के सर्वे पर फिलहाल रोक बरकरार, इस महीने होगी अगली सुनवाई

सर्वोच्च न्यायालय ने 16 जनवरी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय(Allahabad High Court) के कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के फैसले पर रोक लगा दी थी।

156

Mathura Krishna Birthplace: सर्वोच्च न्यायालय(Supreme Court) ने मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई टाल दी है। मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में होगी। फिलहाल विवादित मंदिर के सर्वे पर रोक जारी रहेगी।

कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के फैसले पर रोक
सर्वोच्च न्यायालय ने 16 जनवरी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय(Allahabad High Court) के कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के फैसले पर रोक लगा दी थी। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच(Bench headed by Justice Sanjeev Khanna) ने कहा था कि हाई कोर्ट ने अस्पष्ट अर्जी पर आदेश दिया, जिसमें कई सारी मांगे की गई थीं।

Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष ने सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की याचिका, की ये मांग

अंतरिम रोक बरकरार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी लेकिन कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर अंतरिम रोक बरकरार रहेगी। कोर्ट ने हिन्दू पक्षकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपकी अर्जी बहुत अस्पष्ट है। आपको स्पष्ट बताना होगा कि आप क्या चाहते हैं। मुस्लिम पक्ष ने शाही ईदगाह के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.