कोरोना वैक्सीन तो अभी तक भारत में आई नहीं है, लेकिन इसके नाम पर ठगी के कई मामले प्रकाश में आए हैं। साइबर अपराधी इसी बहाने निजी जानकारियां पूछकर बैंक में सेंध लगाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। वे वैक्सीन बुक कराने के बहाने लोगों से निजी जानकारी प्राप्त कर कर उनके बैंक खातों में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उनकी बातचीत के तरीके से लोगों के मन में संदेह पैदा हुए और उन्होंने अपने बैंकों के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया। इससे वे फर्जीवाड़े से बच गए लेकिन इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई है।
ध्यान देनेवाली बात यहा है कि अभी तक कोरोना वैक्सीन देश में उपलब्ध नहीं है और इसका परीक्षण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के लिए इस तरह की कोई बुकिंग फिलहाल नहीं की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः मुंबई लोकल को लेकर बड़ा समाचार!
वैक्सीन बुक करने के नाम पर बैंक एकाउंट साफ करने का काम
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ताओं ने बताया कि साइबर अपराधी फोन कर कहते हैं कि आपको डॉक्टर से पहले कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आप बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। इसके बाद वे लोगों से पहले नाम और पता तथा बाद में बैंक खाते के डिटेल मांगते हैं। इसके बाद वे कोरोना वैक्सीन बुक कराने के लिए मोबाइल फोन पर आया वन टाइम पासवर्ड मांगकर खातों से रुपए निकाल लेते हैं। अपराधी फिलहाल इस ओटीपी को वैक्सीन बुक होना बता रहे हैं। फिलहाल इस तरह की शिकायतें दिल्ली समेत मध्य प्रदेश में दर्ज कराई गई हैं।
- अभी तक दर्ज कराई गईं शिकायतें
एणपी के गांधीनगर निवासी संदीप सिंह ने इस तरह की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्हें वैक्सीन बुक कराने के लिए फोन आया था। बातचीत के तौर-तरीके से वे समझ गए और फोन कट कर दिया लेकिन अभी भी उन्हें लगातार फोन आ रहा है। - मध्य प्रदेश के शाहपुर निवासी जीतेंद्र वर्मा ने भी स्थानीय पुलिस थाने में इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन वर्मा उसकी शातिर चाल को समझ गए और किसी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया।
- दिल्ली के पालम कॉलोनी में रहनेवाले विजय चौधरी ने भी स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसी तरह की शिकायत की है।
इन मामलों में अच्छी बात यह रही है कि अभी तक एक भी मामले में ठग कामयाब नहीं हो पाए हैं।
रहें सावधान
- अनजान नंबर से फोन आने पर उसकी भाषा या बोली अजीब लगे को ज्यादा बात न करें।
- खाता नबर एटीएम कार्ड, पिन और बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी फोन पर किसी से साझा न करें।
- इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं तो उसमें ऐसा खाता लिंक करें, जिसमें कम राशि हो।