मध्य रेलवे ने दादर में हुए ट्रेन हादसे के बाद 6 गाड़ियों को रद्द कर दिया है और 5 गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया है। दादर -माटुंगा के बीच शुक्रवार को हुए हादसे में बेपटरी हुए दादर -पुद्दुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बों को हटाने तथा क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मध्य रेलवे ने शनिवार दोपहर तक मरम्मत कार्य पूर्ण होने की संभावना व्यक्त की है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को दादर के निकट दादर-पुद्दुचेरी एक्सप्रेस व गडग एक्सप्रेस के एक ही पटरी पर टकरा जाने से 3 डिब्बे बेपटरी हो गए थे। इस घटना में को हताहत नहीं हुआ।
Following are the short originating trains and rescheduled trains for the benefit of passengers. pic.twitter.com/3G42VKSHC3
— Central Railway (@Central_Railway) April 16, 2022
यह ट्रेन की गई रद्द
- 12110 मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस
- 12110 पुणे-मुंबई सिंहगढ़ एक्सप्रेस
- 11009 मुंबई-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस
- 02102 मनमाड-मुंबई समर स्पेशल
- 02101 मुंबई-मनमाड समर स्पेशल
- 12124 पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन
- 12123 मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन
इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया
- गाड़ी क्रमांक 10112 मडगांव-मुंबई मंडोवी एक्सप्रेस पनवेल में शॉर्ट टर्मिनेट
- गाड़ी क्रमांक 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस को दादर में शॉर्ट टर्मिनेटे
- गाड़ी क्रमांक 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस को ठाणे में शॉर्ट टर्मिनेट
- गाड़ी क्रमांक 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस को नासिक रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट
- गाड़ी क्रमांक 17611 नांदेड़-मुंबई राज्यरानी एक्सप्रेस को मनमाड में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
मध्य रेलवे ने 5 गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया है।
रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। दादर स्टेशन पर इस घटना की वजह से अटके यात्रियों को रेलवे की तरफ से हर तरह की मदद मुहैया करवाई गई।
Join Our WhatsApp Community