Dainik Sanatan Prabhat: ‘दैनिक सनातन प्रभात’ के 25 साल पूरे, स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

‘सनातन प्रभात’ समय से नित्य आगे रहा है! - अधिवक्ता संजीव पुनाळेकर

53

Dainik Sanaatan Prabhaat: ‘सनातन प्रभात’ समय से नित्य आगे रहा है। पिछले 25 वर्षों में ‘सनातन प्रभात’ ने जो देखा, उसे दुनिया को देखने में समय लगा। ‘हिंदू राष्ट्र’ जैसे विषय को ‘सनातन प्रभात’ ने पहले ही उठाया था, लेकिन अब दुनिया इस पर चर्चा कर रही है। मालेगांव बम विस्फोट की सच्चाई भी सबसे पहले ‘सनातन प्रभात’ ने उजागर की थी। समय से आगे बढ़कर विषयों को प्रस्तुत करने में ‘सनातन प्रभात’ अग्रणी रहा है। यह प्रतिपादन हिंदू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता संजीव पुनाळेकर ने किया।

22 मार्च को माटुंगा (प.) स्थित दादर-माटुंगा सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित ‘दैनिक सनातन प्रभात’ के रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह में वे उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ‘सनातन प्रभात’ की वरिष्ठ उपसंपादिका रुपाली अभय वर्तक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले द्वारा ‘सनातन प्रभात’ की रजत जयंती पर भेजे गए शुभ संदेश का वाचन ‘सनातन प्रभात’ के मुख्य संवाददाता प्रीतम नाचणकर ने किया। इस समारोह का ‘सनातन प्रभात’ के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया।

यह भी पढ़ें- Waqf Board: वक्फ बोर्ड के कम होंगे अधिकार, संशोधन बिल पर लगेगी मुहर !

सक्रिय पाठकों का अनुभव
इस कार्यक्रम का आरंभ वेदमंत्रपठन और सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु अनुराधा वाडेकर के करकमलों से दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में ‘दैनिक सनातन प्रभात’ के विशेष संस्करण का विमोचन वक्ताओं के करकमलों द्वारा किया गया। साथ ही ‘सनातन प्रभात’ की विशेषताओं को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो भी प्रस्तुत किया गया। कुछ सक्रिय पाठकों ने अपने अनुभव साझा किए, और उपस्थितों ने ‘सनातन प्रभात’ का विशेष प्रदर्शनी कक्ष, विभिन्न विषयों पर ग्रंथप्रदर्शनी तथा राष्ट्र-धर्म से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें- Pastor Bajinder Singh: ‘…मेरा यीशु यीशु’ वाले पादरी के मारपीट का वीडियो वायरल, यहां देखें

‘सनातन प्रभात’ का नाम हिंदू राष्ट्र निर्माण के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा! – रुपाली वर्तक, वरिष्ठ उपसंपादिका, ‘सनातन प्रभात’
‘सनातन प्रभात’ की अनेक विशेषताए सिद्धांतनिष्ठ रूप से संजोई हैं। इस समाचारपत्र ने अनेक राष्ट्र-धर्म संबंधी विचारों को अंकुरित किया, जो आगे चलकर आंदोलनों और अभियानों का रूप ले चुके हैं। अत्यंत स्पष्ट दृष्टिकोण से ‘सनातन प्रभात’ वर्तमान ‘डीप स्टेट’ के षड्यंत्रों को उजागर कर रहा है। हिंदू इकोसिस्टम का अभिन्न अंग बननेवाला ‘सनातन प्रभात’ हिंदू राष्ट्र निर्माण के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा, इसमें कोई संदेह नहीं । ‘दैनिक सनातन प्रभात’ की रजत जयंती के शुभ अवसर पर हम अपने पाठकों, वितरकों, हितचिंतकों, विज्ञापनदाताओं तथा सभी हिंदुत्वनिष्ठों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.