देशभर में मशहूर डेयरी अमूल मिल्क ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे त्योहारी सीजन में आम आदमी का बजट खराब हो गया है। 15 अक्टूबर को कंपनी ने बड़ी मात्रा में ग्राहकों को दिया है। अमूल ने बाजार में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दरें 15 अक्टूबर से प्रभावी हैं। इससे पहले अमूल दूध के दाम में 17 अगस्त से 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
इससे पहले भी अमूल दूध के दाम में 17 अगस्त से 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। नई दरों के अनुसार, अमूल शक्ति दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर, अमूल गोल्ड 62 रुपये और अमूल ताज 56 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के गैर मान्यता वाले 6502 मदरसों में से 5200 का सर्वे हुआ पूरा!
दूध के दाम बढ़ें
मदर डेयरी ने भी अगस्त में दूध के दाम बढ़ाए थे। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी। नई दरें 17 अगस्त से प्रभावी थीं। इससे पहले मार्च में भी मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए थे। मदर डेयरी ने हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दूध, दही, छाछ आदि की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। दरों में बढ़ोतरी के बारे में कंपनी ने कहा कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से परिवहन लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ऐसे में रेट बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है।