Dantewada: नक्सल बेल्ट में श्रीजगन्नाथ मंदिर का निर्माण, इस तिथि से होगा प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन

दंतेवाड़ा जिले का पहला भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर पुरी के तर्ज पर किरंदुल में बनकर तैयार हो गया है। ओडिशा के कारीगरों के द्वारा पूरे मंदिर को तैयार किया गया है। श्रीजगन्नाथ मंदिर में तीन शिखर बनाए गए हैं।

550

Dantewada: जिले का पहला भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर पुरी के तर्ज पर किरंदुल में बनकर तैयार हो गया है। ओडिशा के कारीगरों के द्वारा पूरे मंदिर को तैयार किया गया है। श्रीजगन्नाथ मंदिर में तीन शिखर बनाए गए हैं। गर्भ गृह के शिखर की ऊंचाई 60 फीट है, दूसरा शिखर 33 फिट और तीसरा 27 फीट का है। इस मंदिर में मुख्य गर्भगृह में भगवान श्रीजगन्नाथ के साथ भाई बालभद्र, बहन सुभद्रा और सुदर्शन विराजमान होंगे।

मंदिर के बगल में श्रीमहालक्ष्मी का मंदिर का भी निर्माण
इसी मंदिर के बगल में श्रीमहालक्ष्मी का मंदिर भी बनाया गया है। मंदिर के पीछे समाधी स्थल भी बनाया गया है। मंगलवार को सुबह 08 बजे कर्ता वरण, 10 बजे ब्राह्ममण वरण, 11 बजे बनजाग पूजा और 03 बजे रत्नमुदा पूजा अनुष्ठान पुरी से पहुंचे ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न करवाया गया।

Uttarakhand: वनाग्नि रोकने के लिए अब सचिवों को सौंपी गई जिम्मेदारी, लापरवाही पर इतने वनकर्मियों पर गिरी गाज

8 मई को 108 कलश यात्रा निकलेगी, शाम को प्रहारी नामयज्ञ और शाम 7 बजे अंकुरारोपण का अनुष्ठान होगा। लगातार 12 मई तक रोजाना सुबह से शाम तक प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन होंगे, 12 मई को शाम 07 बजे दही हांडी फोड़ व नामकीर्तन भगवान के नगर भ्रमण के साथ 05 दिवसीय पूजा अनुष्ठान संपन्न होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.