दिल्ली में अब कौन सुरक्षित? महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ हुई घटना के बाद उठे सवाल

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग के साथ यह घटना एम्स के गेट नंबर दो पर घटी। यहां नशे में धुत्त एक कार चालक आया और स्वाति मालीवाल को गाड़ी में बैठने को कहा। स्वाति मालीवाल ने उसको फटकार लगाई, तभी अचानक कार चालक हरिशचंद्र ने गाड़ी का शीशा ऊपर चढ़ा लिया।

183

देश की राजधानी दिल्ली हमेशा सुर्खियों में रहती है, लेकिन इन दिनों वह जिस तरह के मामलों को लेकर चर्चा में है, उससे तो अब उसकी छवि पर एक धब्बा सा लग रहा है। ऐसा लगता है कि नया साल दिल्ली की बदनामी को लेकर आया है। यहां नए साल की शुरूआत से ऐसे कांड हो रहे हैं, जिससे दिल्ली को दिलवाला कहने से पहले लोग अब सोचते हैं। दिल्ली से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार चालक 10 से 15 मिनट तक घसीटता रहता है और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं होती है। हालांकि, पुलिस को इस मामले की जानकारी होते ही कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने कंझावाला कांड की याद दिला दी है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी घटना की जानकारी
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने साथ घटी इस घटना की जानकरी ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कल रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रही थी। तभी एक गाड़ी चालक ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की। जब मैंने उसे पकड़ा तो उसने गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। मालीवाल ने कहा कि भगवान ने जान बचा ली। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच ली जिए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- करात के दांव को पहलवानों ने किया फेल!

10 से 15 मिनट तक घसीटता रहा चालक
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग के साथ यह घटना गुरुवार तड़के 3.11 बजे एम्स के गेट नंबर दो पर घटी। यहां नशे में धुत्त एक कार चालक आया और स्वाति मालीवाल को गाड़ी में बैठने को कहा। स्वाति मालीवाल ने उसको फटकार लगाई, तभी अचानक कार चालक हरिशचंद्र ने गाड़ी का शीशा ऊपर चढ़ा लिया। मालिवाल का हाथ गाड़ी में ही फंस गया। जिसके बाद कार चालक गाड़ी चला दी और स्वाति मालिवाल को वह 10 से 15 मिनट तक घसीटता रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम हरिशचंद्र है। वह नशे में धुत्त था। हरिशचंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी और पीड़िता का मेडकल करा लिया गया है।

इससे पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
यह पहला मामला नहीं है जब किसी को कार से घसीटा गया हो। इससे पहले भी देश को झकझोर कर रख देने वाला कंझावाला प्रकरण भी दिल्ली में ही हुआ था। जहां अंजलि नाम की महिला को नशे में धुत्त कार सवार युवकों ने करीब 14 किलो मीटर तक घसीटा था, जिसमें अंजलि की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा ही एक मामला राजौरी गार्डन से सामने आया था, जहां एक युवक को बोनट पर लगभग आधा किलो मीटर तक घसीटता गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली में 19 दिन के अंदर यह तीसरी घटना है, जब किसी को गाड़ी से घसीटा गया है। लगातार आ रहे इस तरह के मामलों के बाद अब सवाल उठने लगे है कि दिल्ली में अब कौन सुरक्षित है। क्योंकि यहां पर महिला आयोग की अध्यक्ष को भी नहीं छोड़ा जा रहा है तो फिर आम लोगों का क्या हाल होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.