प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (Khalistan Liberation Force) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) की पाकिस्तान में मौत की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही है। रोडे की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। रोडे खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani terrorist) जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था। रोडे को UAPA एक्ट के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित किया गया था, जिसके कारण वह पाकिस्तान (Pakistan) भाग गया था।
रोडे भारत विरोधी कई अभियानों में शामिल था । एयर इंडिया जेट पर 1985 में हुई बमबारी में रोडे साजिश करने का आरोपी था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी रोडे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था। पंजाब के मोगा जिले में नामित आतंकवादी लखबीर की जमीन को विशेष अदालत के आदेश पर जब्त भी किया गया था।
यह भी पढ़ें – जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के नए भाव
Join Our WhatsApp Community