राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार) दिल्ली कला सप्ताह (Delhi Art Week) के तीसरे संस्करण का आगाज होगा। इसमें राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, बीकानेर हाउस, किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट और एलायंस फ्रांकाइस डी दिल्ली समेत 20 से ज्यादा संस्थान और कला दीर्घाएं हिस्सा लेंगी।
एक सप्ताह चलेगा महोत्सव
सप्ताह भर चलने वाले महोत्सव (Festival) का मकसद निजी और सार्वजनिक कला संस्थानों को एक साथ लाकर राष्ट्रीय राजधानी में आधुनिक (modern) और समकालीन (contemporary) कलाको लेकर जागरुकता बढ़ाना है। महोत्सव के दौरान कला दीर्घाओं और संस्थाओं के कार्यक्रमों के अलावा पुस्तकों का विमोचन, परिचर्चा और फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा।
यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: हंदवाड़ा में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियार बरामद
Join Our WhatsApp Community