दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मामले में कार्रवाई जारी है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 नवंबर को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी और व्यवसायी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। ईडी द्वारा इस मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है। अरोड़ा को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने मामले में हाल ही में दायर चार्जशीट में दावा किया था कि अमित अरोड़ा, दो अन्य आरोपी दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ‘करीबी सहयोगी’ हैं और धन के प्रबंधन और डायवर्ट करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।
ये भी पढ़ें- फर्जी आधार कार्ड मामलाः सपा विधायक इरफान सोलंकी ने फरारी के दौरान किया था ये अवैध काम
अब तक पांच लोग गिरफ्तार
इस मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को ईडी ने 27 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर ईडी ने अब तक 169 तलाशी अभियान चलाए हैं। हाल ही में मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं था, जबकि सीबीआई की प्राथमिकी में उनका नाम रखा गया था।