कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राज्य के स्कूलों को कोरोना के प्रति विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि अगर किसी स्कूल में कोरोना के मामले सामने आते हैं तो स्कूल निदेशालय के संबंधित विभाग को सूचित करें। जिससे उचित कार्रवाई की जा सके।
कोरोना दिशानिर्देशों का पालन
निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूलों में सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, सभी नियमित हाथ धोते रहें और कोरोना के प्रति जागरुकता बढ़ाएं।
संक्रमण में वृद्धि
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। यहां बीते 24 घंटे में करीब डेढ़ महीने के बाद 299 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 800 से अधिक हो गई है। बीते दिनों दिल्ली के एक निजी स्कूलों में एक छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज ही अपने बयान में कहा था कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की जाएगी। दोनों नेताओं का कहना है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में हैं। दिल्ली सरकार मामले पर नजर बनाए हुए हैं।