Delhi Rain: मानसून की पहली बारिश में दिल्ली बेहाल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

29 जून (शनिवार) को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें दो जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

63

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में 28 जून (शुक्रवार) को मानसून की दस्तक (Monsoon arrival) के साथ ही बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने राजधानी दिल्ली के लिए अगले तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।

29 जून (शनिवार) को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें दो जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam Case: केजरीवाल को कोर्ट से एक और झटका, अदालत ने नहीं दी राहत

तीन दिन जाेरदार बारिश होगी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले तीन दिन जाेरदार बारिश होगी तो रविवार और सोमवार को पूरे दिन भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। जबकि न्यूनतम तापमान 25-28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। आर्द्रता का स्तर लगभग 80 प्रतिशत है। विभाग ने लोगों से यातायात की भीड़ की जांच करने, जलजमाव वाले क्षेत्रों से बचने और बिजली लाइनों या बिजली के तारों से दूर रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें- Ramesh Rathod: आदिलाबाद से पूर्व भाजपा सांसद का 57 वर्ष की आयु में निधन

ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके साथ लोगों को घर के अंदर रहने और यदि संभव हो तो यात्रा से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ पंजाब, हिमाचल प्रदेश के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ असम एवं मेघालय में 29 जून के लिए रेल अलर्ट जारी किया है। इन दोनों राज्यों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.