इंडिगो एयरलाइन्स की उस एयक्राफ्ट की जांच के आदेश, डीजीसीए हुआ सतर्क – वीडियो देख कांप जाएंगे

दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे पर विमान यात्रियों को गंभीर परिस्थिति का सामना करना पड़ा। जब यात्री विमान में थे, रनवे पर विमान दौड़ रहा था और इंजन से आग की लपटे निकल रही थीं।

216

नागरी उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार रात उड़ान भरते समय इंजन फेल होने की दिक्कत वाले एयक्राफ्ट की जांच का आदेश दिया है। यह विमान इंडिगो एयरलाइन्स का था, जो दिल्ली बेंगलुरू की नियमित उड़ान पर निकल रहा था। रनवे पर उसके इंजन के फेल होने की चेतावनी मिली, जिसके बाद टेकऑफ को पायलटों ने टाल दिया।

इस विमान में 180 यात्री सवार थे। यात्रियों ने देखा कि, टेकऑफ के लिए रनवे पर जब विमान था उस समय इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। इसके बाद अग्निशमन उपाय किये गए। पायलटों को दूसरे इंजन में खराबी का सिग्नल प्राप्त हुआ था, जिसके उड़ान रद्द कर दी गई।

वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है ‘मैं भी आज रात विमान यात्रा करनेवाला था।’

डीजीसीए करेगा जांच
डीजीसीए ने इस प्रकरण पर एक बयान दिया है, ‘इंडिगो के विमान ए320(वीटी-आईएफएम) ने टेकऑफ को टाल दिया, उसके दूसरे इंजन के फेल होने की चेतावनी मिली थी। एक जोर की आवाज सुनने को मिली। अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया गया। विमान को टैक्सी बे में वापस लौटाया गया, विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है। डीजीसीए इस संदर्भ में विस्तृत जांच करेगा।’

ये भी देखें – मुंबईः आतंकवाद के खात्मे को लेकर यूएनएससी की बैठक, विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को लताड़ा, दिए ये पांच सुझाव

यात्रियों की जान में जान आई
विमान के टेकऑफ के समय इंजन से निकलती आग को यात्रियों ने देखा, कुछ ने इसे अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया। एक यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा यह बहुत ही डरावना अनुभव था। विमान उड़ान भरनेवाला था कि यह हो गया। विमान कंपनी इंडिगो ने सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित उतारने के बाद पर्यायी विमान से रात 12 बजे के लगभग सभी को बेंगलुरू के लिए रवाना कर दिया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.