Dhirubhai Ambani International School : जहां पढ़ते हैं बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे आखिर कितनी है अंबानी के स्कूल की फीस?
मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की स्थापना 2003 में नीता अंबानी ने की थी और इसका नेतृत्व ईशा अंबानी करती हैं। यह किंडरगार्डन से ग्रेड 12 तक ICSE, IGCSE और IBDP पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यहां जानिए इस स्कूल की फीस और कुछ अन्य दिलचस्प बातें।