Moradabad से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू, ‘इस विधायक’ ने दो बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

पीतलनगरी डिपो के कार्यवाहक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे यात्री मिलेंगे, नियमित रूप बसों को बढ़ाया जाएगा।

280

Moradabad के पीतलनगरी डिपो से अयोध्या के लिए दो विशेष बसें 16 जनवरी को रवाना(Two special buses leave from Pitalnagar depot for Ayodhya on January 16) की गईं। मुरादाबाद नगर विधानसभा से विधायक रितेश गुप्ता(Ritesh Gupta, MLA from Moradabad Nagar Assembly) ने फीता काटकर और  हरी झंडी दिखाकर बसों को अयोध्या के लिए रवाना(Buses leave for Ayodhya) किया।

और बढ़ाई जाएंगी बसें

पीतलनगरी डिपो के कार्यवाहक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार(Surendra Kumar, acting manager of Brass City Depot) ने बताया कि जैसे-जैसे यात्री मिलेंगे, नियमित रूप बसों को बढ़ाया जाएगा। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम(Prabhu Shri Ram) के अनुष्ठान के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

New Delhi: ‘भारत गौरव’ ट्रेनों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानिए 2023 में कितने यात्रियों ने किया सफर

मुरादाबाद जनपद को दी गईं 10 बसें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा मुरादाबाद जनपद के लिए अयोध्या धाम जाने हेतु 10 बसें दी गईं, हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस सुविधा के प्रारंभ होने के मुरादाबाद के राम भक्तों को अयोध्या जाने में बहुत ही सुगमता रहेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.